विद्यालय की कम छात्र संख्या में अध्यापक को ना मानें दोषी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक में शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा कर समाधान की रणनीति पर विचार किया गया |
शहर के जसमई दरवाजा स्थित संगठन के जिला महामंत्री सुनीत दीक्षित के आवास आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने की| जिसमे अध्यापकों की मूलभूत माँग जैसे-हाफ डे लीव,ईएल, एनपीएस के साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई| जिसमे शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान चयन/ वेतनमान का निर्धारण, समस्त शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, एक दिन के वेतन कटौती में स्पष्टीकरण प्राप्त हो चुके प्रकरण का शीघ्र निस्तारण, महिलाओं द्वारा लिए जा रहे सीसीएल के आवेदनों को दो कार्यदिवस के अंदर स्वीकृत/निस्तारित करना, एम डी एम खाद्यन्न विद्यालय तक पूरी मात्रा में उपलब्ध कराया जाए रसोइया मानदेय होली के पूर्व भुगतान, कम छात्र संख्या के लिए अध्यापकों को दोषी कदापि न माना जाये| विजेंद्र पाल सिंह ,कुशल मिश्रा, दीपक शर्मा संतोष कुमार, मनोज दीक्षित, सुनीत कुमार, अमित वर्मा आदि रहे|