वृक्षारोपण का स्थल चयन व गड्ढा खुदाई ना होनें से डीएम खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा.वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की वैठक का आयोजन किया गया| जिसमे वृक्षारोपण का स्थल चयन व गड्ढा खुदाई ना होनें से जिलाधिकारी नें कड़ी नाराजगी जाहिर की |
डीएफओ ने बताया कि सभी विभागों को 2024-25 का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हो गया है| जिलाधिकारी को पता चला कि अभी तक वृक्षारोपण के लिए स्थल का चयन व गड्ढा खुदाई का कार्य नही हुआ है| इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 3 दिन में स्थल चयन की सूची उपलब्ध कराये, जिसमे गांव का नाम ,स्थल का नाम, पौधों की संख्या किस प्रजाति का पौधा लगाना है इस का विवरण दर्ज हो| जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि 2023 -24 में जो पौधे लगाए गए थे उसमे से जो पौधे मर गये है उनकी जगह दूसरे पौधे लगा दिये गये है इस बात का प्रमाणपत्र सभी फॉरेस्ट रेंजर से ले लिया जाये| सभी पौधों की जिओ टैगिंग की जाये| सभी पंचायत घरो, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, व सरकारी भवनों में पौधरोपण करे| उन्होंने कहा कि सभी विभाग गणना पंजिका मेंटेन रखे व विभाग के नोडल अधिकारी इसे चेक करें वैठक में निर्देश दिए गये कि घाटों के किनारे पड़े कूड़े का निस्तारण करे ,जिला गंगा समिति के कार्यक्रम ससमय न होने पर नाराजगी जतायी| मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्राआदि रहे|