एचआईवी पीड़िता से विवाह कराने में साली,साले व साढू सहित पांच फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) एचआईवी पीड़िता से धोखाधड़ी से विवाह करानें में पीड़ित युवक नें न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया है| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीधामऊ निवासी अनिकेत उर्फ अनुराग पुत्र वीरेन्द्र सिंह नें मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि उसका विवाह बीते 25 अप्रैल 2021 को कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी मोहिनी के साथ हुआ था | अनिकेत नें दर्ज एफआईआर में कहा कि वह उत्तराखण्ड के जनपद ऊधनसिंह नगर के सितारगंज मे पीएनडाई कम्पनी मे आपरेटर पद पर कार्यरत था, उसकी बाये हाथ की उंगलियां कट गयी थी जिससे मेडिक्लेम प्राप्त करने के उद्देश्य अधिकतर उत्तराखण्ड चला जाता था| विवाह के मोहिनी विदा होकर घर आई लेकिन उसने पत्नी धर्म का पालन करनें से शाररिक समस्या बताकर मना कर दिया| चौथी की विदा मे मोहनी अपने मायके चली गयी जिसके बाद अनिकेत मेडिक्लेम के लिये उत्तराखण्ड चला गया| बीते 4 अगस्त 2021 को मोहिनी अपने मायके में छत से गिर गयी थी, जिसमे उसके चोटे आ गयी थी मोहिनी के बहनोई अजय सिंह भदौरिया,बहन खुशबू भदौरिया व वर्षा चौहान व भाई भानु प्रताप चौहान ने मोहिनी को रामा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, अनिकेत की भाभी जब मोहिनी को देखने गयी तो मोहिनी की जांच के दस्तावेज देख लिये| जिसमें मोहिनी एचआईवी पोस्टिव थी| जब आरोपियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि विवाह से पूर्व ही मोहिनी को एट्स था | परन्तु सामाजिक भय व लोकलाज के कारण किसी को नहीं बताया था |