नाव दुर्घटना: दुसरे दिन भी लापता ग्रामीणों की तलाश बेनतीजा रही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अटैनाघाट पर नाव पलटने से हुए हादसे में लापता लोगो की तलाश में मंगलवार को भी प्रशासन गोताखोरो की मदद से खोज में लगा रहा।

मंगलवार को अटैनाघाट पर हुए नाव हादसे में दस लोगो को सुरक्षित बचा लिया गया था जिसमें एक बालिका मोहिनी व एक वृद्वा मोरकली की मौत हो गई थी। जबकि लगभग एक दर्जन लोग लापता हो गये थे। जिनकी तलाश मंगलवार को जारी रही। बुधवार को बदायूं प्रशासन की ओर से दर्जनो गोताखोरो को गंगा में उतारा गया और गंगा में डूबे लापता लोगो की तलाश होती रही। पानी अधिक होने के कारण गोताखोरो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा जाल भी डलवाये गये लेकिन अभी तक लापता हुए लोगो का कोई पता नही चल पाया था।

अटेनाघाट पर नाव पलटने से हुए हादसे के बाद बुधवार को गंगाघाट पर सन्नाटा पसरा रहा। नावें न चलने से गंगापार करने वाले लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ा। कुछ लोग पैदल ही गंगा पार करते दिखे।