फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया| जिसमे साफ-सफाई न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| इसके साथ ही लेखाधिकारी कार्यालय में ताला पड़ा होनें से उनका वेतन रोकनें के निर्देश दिये|
निरीक्षण में बीएसए कार्यालय की साफ सफाई सही नही पायी गयी| जिलाधिकारी ने कार्यालय में अभिलेखों के सही तरह से रख-रखाव व पंखों की सफाई टूटे पड़े मेज कुर्सियों को सही कराने के निर्देश दिये| सुबह 10:25 तक वित्त एवं लेखा कार्यालयपर ताला लगा था वित्त एवं लेखाधिकारी अनुपस्थिति थे । जिलाधिकारी द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी छत्रपाल वर्मा का वेतन रोकने आदेश दिये|
विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था मिली खराब, शिक्षकों को नोटिस
डीएम नें बीएसए कार्यालय परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया| जिसमे शिक्षा गुणवत्ता खराब मिली| बच्चे डीएम को सामान्य जानकारी तक नही दे पाये| उन्होंने बीएसए गौतम प्रसाद को खुद जांच कर शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही के निर्देश दिये| विद्यालय में 133 के सापेक्ष 62 बच्चे उपस्थित पाये गये| विद्यालय के शौचालय गंदे पाये गये व पीने के पानी की टोटी भी गंदी पायी गयी| जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी|