फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) रविवार को लगनें वाले आयुष्मान भव मेले का निरीक्षण करनें पंहुचे जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह को सीएचसी परिसर में जाले लटकते मिले| जिससे उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी नें प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक गौरव यादव को निर्देश दिये गये कि अस्पताल परिसर में और अच्छे ढंग से साफ-सफाई नियमित रूप से करायें। आकस्मिक वार्ड कक्ष में कुछ जगह छत पर जाले लगे पाये जाने पर जिलाधिकारी नें नाराजगी व्यक्त करते हुये यह निर्देश दिये गये कि कहीं पर भी जाले न लगे रहें और सीलिंग पंखों पर कहीं पर भी धूल अथवा गन्दगी न रहे। नियमित रूप से साफ-सफाई करायें। जिन स्थानों पर छत से सीलन आ रही है, उसका तत्काल ट्रीटमेन्ट करायें। निरीक्षण के समय तक 69 लोगों का पंजीकरण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु किया गया था। सभी को आवश्यक औषधियां निःशुल्क दी गयीं थीं। इस दौरान सीएमओ अवनींद्र कुमार आदि रहे|