फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनवरी के अंतिम दो दिन भी ठंडे रहेंगे।अगले दो दिन तक तापमान में मामूली बदलाव होगा,लेकिन इससे ठंड से बहुत राहत नहीं मिलने वाली है। रविवार को जिले के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट से दिन में लोगों को गलन महसूस हुई।
कुछ समय के लिए धूप निकली,लेकिन वह भी बेअसर रही।शहर में सोमवार को मौसम अचानक पलट गया।सुबह के समय हल्का कोहरा और बर्फीली हवाएं नश्तर की तरह चुभीं। इससे पहले रविवार को अचानक बादल घिर आए। ठंडी हवा चलने लगी। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने से गलन बढ़ गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि धुंध के साथ कोहरा रहेगा और दोपहर में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि धरातल से 10 से 12 किमी ऊपर जेट स्ट्रीम बनने से नमी बढ़ी है। इससे मौसम में बदलाव आया है। एक-दो दिन सुबह के समय धुंध व हल्के कोहरे के साथ बादल रहेंगे। न्यूनतम तापमान में अब वृद्धि होगी।
मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही जेट स्ट्रीम वायुमंडल में वापस अपनी पूर्व ऊंचाई पर चली जाएगी। इससे यूरोप व एशिया से बहकर आ रही शुष्क व सर्द हवा थम जाएगी और हिमालय के पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो जाएगी। इससे फरवरी महीने में वर्षा होने के भी आसार बन रहे हैं, जो फसलों और मनुष्यों सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा।