फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सीपी इंटरनेशल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं का मंचन देखकर दर्शक तालियाँ बजानें पर मजबूर कर दिया|
विद्यालय की उपनिर्देशिका अंजू राजे ने अपने करकमलों से ध्वजा रोहण कर के शुभारंभ किया। निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि मनुष्य द्वारा अपने कार्य को तन्मयता से ईमानदारी पूर्वक किया जाना ही देशभक्ति है।
उपनिर्देशिका अंजू राजे ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल फोन का आवश्यकता से अधिक प्रयोग कर रहे हैं कृपया मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के मिसयूज से बच कर पढ़ाई में रुचि बढ़ाए।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोदचंद्र शर्मा ने कहा की जो समस्याएं हमारे जीवन को और देश को आगे बढ़ाने में बाधक है उनका सामना भी उसी अंदाज में किया तो सफलता भी निश्चित ही मिलती है। छात्र-छात्राओं नें रंगारंग कार्यक्रम पेश किये| हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फहमिदा रजा ने किया।