डेस्क: प्रदेश में ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है। लगातार कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे और गलन ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शून्य दृश्यता वाले कोहरे की वजह से पूरा जनजीवन ठप पड़ गया है। ऊपर से कड़ाके की ठंड के कारण रात का पारा भी छह डिग्री तक आ गिरा है।
बीते दिन दोपहर थोड़ी धूप ने गलन से थोड़ी राहत जरूर दी पर बर्फीली हवाओं ने असर को बेअसर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में कोहरे और भीषण ठंड से राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है।कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण पिछले एक सप्ताह से स्थिति ज्यादा खराब है। कोहरा ऐसा कि आसमान से पानी टपकने लगा और इसकी वजह से जमीन भीग गई। जिन सड़कों का निर्माण हो रहा है, वहां कोहरे की वजह से फिसलन बढ़ गई। इस गलन मिश्रित कोहरे ने न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक ले आया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम था। हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप ने अधिकतम तापमान को दो डिग्री ऊपर पहुंचा गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक घने से अति घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आज भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। रात के साथ दिन का तापमान कम हो सकता है। सोमवार रात से शुरू हुआ घने कोहरे का दौर बुधवार की रात तक जारी रहने का अनुमान है।