नहीं चेत रहा प्रशासन: ऑनलाइन सर्वे की जालसाजी जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद : लखनउ में ऑन लाइन सर्वे कराकर लाखों रुपये कमाने का झांसा देने वाली कंपनी के शाखा संचालक की गि‍रफतारी के बावजूद अभी जनपद का प्रशासन नहीं चेत रहा है। जनपद में भी सर्वे के नाम पर कर्इ कंपनि‍यां यहां अपना जाल फैलाये हैं, बाइनेरी सिस्‍टम पर आधारित यह गोरखधंधा आखिर किस करवट बैठता है यह सभी जानते हैं परंतु इसके बावजूद केवल सामने दिखरहे फायदे की लालच में लोग फंसते चले जाते हैं और अपने दोस्‍तों व रिश्‍तेदारों को भी फंसाते चले जाते हैं।

आनलाइन सेर्वे के नाम पर एक मुश्‍त रजिस्‍ट्रेशन फीस लेकर प्रति सप्‍ताह रकम की किस्‍तो में वापसी का वादा किया जाता है। साथ ही हर ग्राहक से अपने नीचे की चेन में दो नये ग्राहक जोड्ने पर एक मुश्‍त दो किस्‍तों की अदायगी का भी चारा डाला जाता है। अपना नि‍वेश वापस पाने के लि‍ये ग्राहक अपने साथि‍य दोस्‍तों व रिश्‍तेदारो को फंसाते चले जाते हैं। इस चेन से 2 से 4 से 8 से 16 से 32 से 64 से 128 सदस्‍य कब फंस गये पता ही नहीं चलता। चेन तब टूटती है जब नये सदस्‍य मि‍लने में कठि‍नार्इ प्रारंभ् हेा जाती है। हर चेन में यह स्‍थि‍ति‍ तो एक न एक दि‍न पहुंच ही जाती है। बस यहीं से शुरू हेा जाता है वि‍वाद। यह स्‍थि‍ति पहुंचते ही संचालक अपना बेारि‍या बि‍स्‍तरा लेकर फरार हो जाते हैं, व बडी् संख्‍या में ग्राहक ठगे रह जाते हैं। इवेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर ऑन लाइन सर्वे से जुड़ी कंपनी खोलना जालसाजों के लिए बेहद आसान है। इसके लिए आरबीआई और एनबीएससी से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ता। छोटे कमरे में भी इसका कार्यालय खोलकर ऑन लाइन सर्वे के नाम पर गोरखधंधा किया जा रहा है।

हाल ही में लखनउ में इसी प्रकार की घटना में पुलि‍स ने एक सर्वे कंपनी जीबी एशिया ऑन लाइन के संचालक को छापा मार कर गि‍रफतार कर लि‍या व कंपनी का दफतर भी सील कर दि‍या। जनपद में भी इस प्रकार के कर्इ सर्वे के नाम पर ठगी का धंधा जोरों से जारी है। जनपद का प्रशासन अभी ठगी के इस धंधे से जु्डे् के वि‍रुद्ध कार्रवाई नहीं कर रहा है। यदि‍ समय रहते प्रशासन व पुलि‍स नहीं चेती तो यहां भी एक दि‍न कानून व्‍यवस्‍था की स्‍थि‍ति‍ बन सकती है।