नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन, ठिठुरन बरकरार

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कई दिन से धूप ना निकलने से शनिवार को भी मौसम में ठिठुरन बरकरार रही| दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने के कारण कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हो गए। जिसके चलते लोग ठिठुरन से कांपते रहे।

बर्फीली हवाओं ने सुबह से ही अपना डेरा जमा लिया था। दिन चढ़ने के साथ ही सूर्यदेव के दर्शन की उम्मीद धूमिल होती गई। दोपहर बाद सूर्य की हल्की चमक कुछ देर रही उसके बाद सूर्य बादलों की गिरफ्त में चले गये| शाम को हल्की ओस की बूंदों ने जनजीवन को प्रभावित किया। दोपहर बाद बढ़ा ठंड का कहर शाम को पूरे चरम पर था। ठंड से बचाव के लिए राहगीरों को अलाव ही एकमात्र सहारा नजर आ रहे थे। बाजारों में प्रमुख सड़कों के किनारे कई स्थानों पर लोग अलाव से हाथ सेंककर ठंड से बचाव करते नजर आए।