फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आज लगातार चौथे दिन भी ठंड ने प्रचंड रूप धारण किया हुआ है फर्रुखाबाद लगातार चौथे दिन कोल्ड-डे का शिकार रहा। फिलहाल यह सिलसिला थम नहीं रहा है।पारा लोगों की उम्मीद के विपरीत गिरता जा रहा है। जमीन पर पहाड़ों सी ठंड ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। जनपदवासी धूप निकलने की उम्मीद के साथ आसमान की ओर देख रहे हैं पर उन्हें धुंध के चलते निराशा हाथ लग रही है।आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार के अधिकतम व न्यूनतम तापमान का न्यूनतम अंतर सुबह से लेकर देर रात तक कड़ाके की ठंड के बने रहने का प्रमाण है। अधिकतम तापमान लगभग 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया।ऐसे में लोगों को पूरे दिन कंपाने वाली ठंड से राहत नहीं मिल सकी।
मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमोत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है,इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है। निरंतर चल रही पछुवा हवा पहाड़ों की बर्फीली ठंड पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचा रही है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है।सुबह से दोपहर तक चल रही पुरुआ हवा कोहरे की वजह बन रही है। फिलहाल यह क्रम जारी रहेगा, इसलिए जनपद और आसपास के लोगों को कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड को झेलने के लिए तैयार रहना होगा।