मिल्क पार्लर मालिक को लूट की योजना बनाते चार आरोपी गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोतवाली पुलिस नें मिल्क पार्लर मालिक से लूट की योजना बनाते चार आरोपी को अबैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान किया गया|

शहर कोतवाली पुलिस नें लूट व चोरी की योजना बनाते शहर के तलैया मोहल्ला निवासी आकाश सक्सेना उर्फ माईवाला पुत्र श्याम सक्सेना उर्फ छिद्दू, अमित प्रजापति पुत्र हरिओम प्रजापति निवासी विष्णुगढ रोड मोहल्ला रामपुर बैजू छिबरामऊ कन्नौज, मदन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी लोधापुर उर्फ नन्दलालपुर छिबरामऊ कन्नौज, नेम बाबू
पुत्र राम दत्त निवासी लोधापुर उर्फ नन्दलालपुर छिबरामऊ कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार आरोपी लूट व चोरी की योजना बना रहें थे|
यह हुआ बरामद
2 देशी तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,1 लोहा की राड (सब्बल),1 चाबी का गुच्छा जिसमे 19 चाबियां,1 टार्च,1 हथौडी,1 छैनी, 01 प्लास, 02 पेंचकस एक छोटा व एक बडा, 02 आरी के ब्लेड (पत्ता), 01 रोड लोहा, 01 लोहे की सडासी (संकसी), 01 बजाज ऑटो आदि सामान बरामद किया|
मिल्क पार्लर के मलिक को लूटनें की थी योजना
आरोपियों नें पुलिस को बताया कि पराग मिल्क पार्लर के मालिक जो दिन भर की अपनी बिक्री का रूपया पैसा एक थैले में मोटर साईकिल से आवास विकास की ओर ले जाता है जिसकी रैकी हमने पूर्व में ही कर ली थी। आज हम लोग ऑटो में बैठकर पराग मिल्क पार्लर के मालिक के थैले को लूटकर ले जाने की योजना में खडे थे। बीते 8 नवंबर को आवास विकास में आकाश उर्फ माईवाला व अमित प्रजापति ने एक महिला की चैन लूटने का प्रयास किया था किन्तु सफल ना होने के कारण हम लोग मौके से भाग गये थे।