इटावा-बरेली हाई-वे के चौड़ीकरण में नेकपुर कट बंद ना करनें की मांग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग 730C का निर्माण कार्य प्रगति पर है| जिसके चलते नेकपुर से हाई-वे के कट कोबंद किया जा रहा है| जिससे नेकपुर मोहल्ले में आवागमन का संकट उत्पन्न होगा| मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कट ना बंद करनें की मांग की गयी है|
फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी भाजपा नेता महेंद्र कटियार, बसपा नेता विजय कटियार, सुदेश पाल आदि नें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से भेट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा| जिसमे मांग की गयी की जनपद में बघार नाला से पांचाल घाट तक फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है| बीते दिनों नेकपुर क्रासिंग को बंद कर दिया गया था| जिसके बाद अब हाई-वे चौड़ीकरण में नेकपुर कट को भी बंद किया जा रहा है| लिहाजा कट बंद होनें से मोहल्ले के 5 हजार लोगों का आवागमन प्रभावित होगा| कट के निकट की सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी का कार्यालय भी है| ज्ञापन में कहा गया कि उन लोगों के खेत भी हाई-वे के आस-पास है कट बंद होनें से खेतों में जानें की समस्या होगी| उन्होंने मांग करते हुए कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग पर कही से भी सर्विस लेन दिया जाये जिससे लोगों को समस्या ना हो| महेंद्र कटियार नें बताया कि जिलाधिकारी नें उनके ज्ञापन को हाई-वे प्राधिकरण को भेजनें का भरोसा दिया |