ट्रकों की हड़ताल से केबल 60 ट्रक रही आलू की आमद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हिट एंड रन के कानून में बदलाव के बाद चालकों के चक्का जाम के चलते आलू मंडी में आलू की आवक प्रभावित हुई है| जिसके चलते मंडी में मात्र 60 ट्रक की आलू की आवक हुई|
दरअसल बीते दिनों में आलू की आवक 125 से 130 मोटर थी| लेकिन ट्रक चालकों की हड़ताल की खबर से आलू मंडी में केबल 60 ट्रक ही आलू पंहुचा| जिससे यदि हड़ताल कई दिन चलेगी तो आलू के भाव में भी काफी फर्क पड़ेगा| सोमवार को आलू 551 रूपये से 651 रूपये कुंतल तक बिक्री हुआ| बाद में अच्छी लिवाली से भाव में कुछ सुर्खी देखी गयी|