व्यावसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर, चालकों का कराया नेत्र परीक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ सिखाया। इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजरने वाले गन्ना लदे वाहनों, टेंपो, ट्रक, पिकअप और अन्य चार पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इसके साथ ही वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण भी कराया गया|

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत नगर में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक जीवन कुमार व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार द्वारा 58 व्यावसायिक वाहनों में मानक के अनुसार रिफ्लेक्टिव टेप लगाये। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक द्वारा वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को बताया गया की सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों में आगे सफेद रंग का, वाहन के साइड में पीले रंग का तथा वाहन के पीछे लाल रंग का बीआईएस मार्क रिफ्लेक्टिव टेप लगाया जाता है । रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने से कोहरे अथवा किसी भी मौसम में वाहन दूर से ही दिखाई देता है व दुर्घटना की संभावनाओं को बहुत कम कर देता है। वाहन में नियमानुसार रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर वाहन का चालान किया जाता है। इस वर्ष अभी तक 165 वाहनों का चालान रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के अभियोग में किया गया है। रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के अभियोग में रुपए 10,000 का अर्थ दंड आरोपित किया जाता है| सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आर सी यादव द्वारा वर्कशॉप में रोडवेज की बसों पर टेप की जांच की गई तथा कमी पाए जाने पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए। रोडवेज बस अड्डा परिसर में चालकों हेतु नेत्र शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें रेंडम आधार पर 18 चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया गया, जो सही पाया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की नियमित रूप से चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया जाता है ताकि रोडवेज बसों में दुर्घटना की संभावना न रहे । नेत्र परीक्षण डॉ. सुनीत राजन मिश्रा तथा डॉ. मनीषा सिंह द्वारा किया गया।