विकसित भारत संकल्प यात्रा में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भरायी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड बढ़ पुर के ग्राम मसेनी में भारत विकसित संकल्प यात्रा की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें की| जिसमे केंद्र सरकार की योजनाओ के विषय में लोगों को अवगत कराया गया| इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गयी|
डीएम नें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की डॉक्युमेन्ट्री एवं कृषि कार्य में प्रयोग हेतु ड्रॉन प्रदर्शन का ग्रामीणों द्वारा अवलोकन किया गया। डीएम ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। यदि कोई पात्र लाभार्थी किसी कारणवश वंचित रह गया है तो कार्यक्रम में ही आवेदन कराकर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। डीएम नें कहा कि भारत विकसित संकल्प यात्रा में कोई भी पात्र लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे। कार्यक्रम में समाज सेवा डा. रजनी सरीन, परियोजना निदेशक डीआरडीए आदि उपस्थित रहे।