ई-रिक्शा चालकों नें हड़ताल कर सौंपा ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कस्बे में पुलिस की संख्ती के चलते ई-रिक्शा चालकों को सबारी भरने के लिए खड़े नही होनें दिया जा रहा| जिससे उन्होंने ईओ और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा| पूरे दिन हड़ताल रखी|
दरअसल थानाध्यक्ष राजेश राय कस्बे को जाम से मुक्त करनें में लगे है | लिहाजा उन्होंने टैम्पों अड्डे को राम लीला मैदान में करा दिया| जिससे जाम से काफी राहत मिली| अब ई-रिक्शा पर भी पुलिस नें शिकंजा कस दिया| जिससे अब ई-रिक्शा को भी सड़क पर खड़े होकर सबारियां भरनें की अनुमति नही है| जिसके चलते गुरुवार को ई-रिक्शा चालक सीएचसी के निकट तपस्वी के बाग में एकत्रित हुए | उन्होंने इसके बाद पूरे दिन हड़ताल रखी| ईओ और थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा| जिसमे उन्हें भी खड़े करनें की जगह देनें की मांग की गयी है|
थानाध्यक्ष राजेश राय नें बताया कि जाम से निजात के लिए यह व्यवस्था जरूरी है| लिहाजा ई-रिक्शा खड़ी करनें की जगह ईओ उपलब्ध करायें| सड़क पर खड़े होक्र सबारियां भरनें की अनुमति नही दी जायेगी|