विकसित भारत संकल्प यात्रा से सभी को मिलेगा लाभ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओ को जन-जन तक पंहुचानें के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ जिले में भी हुआ है| लिहाजा सांसद नें बताया कि वंचित रह गए लाभार्थियों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ा जाएगा। सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है, इसलिए इसमें जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जनता के सहयोग से अवश्य ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
शहर के ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर सांसद मुकेश राजपूत नें केंद्र सरकार की योजनाओ के विषय में अवगत कराया| जिसमे कहा कि जिन लोगों को सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिला है उन्हें इस यात्रा में लाभ दिलाया जायेगा | पीएम मोदी नें आगामी 5 साल के लिए मुफ्त राशन देनें की घोषण कर दी है | लिहाजा अब आम जनता को इसका लाभ मिलेगा| जिसमे केंद्र सरकार का 11 लाख 80 हजार रूपये का बजट खर्च होगा| जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर आदि रहे|