चिकित्सकों की लेट-लतीफी पर डीएम सख्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमे लोहिया व अन्य सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों के समय से ना पंहुचनें से जिलाधिकारी नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की |
डीएम संजय कुमार सिंह नें विकास खंड शमशाबाद के ग्राम शरिफपुर छिछनी उपकेंद्र का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिये । कोटेदरों से समन्वय स्थापित कर सभी ब्लॉकों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये । सभी चिकित्साधिकारी आयुष्मान कार्ड की प्रगति पर विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन 500 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोहिया अस्पताल से अनावश्यक प्रसूति महिला व अन्य मरीजों को रेफर ना किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला व पुरुष को सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में यदि कोई दोषी पाया गया तो सीधे एफआई आर की जाएगी। लोहिया में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समय पर उपस्थित हो यह सुनिश्चित कराये। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ देने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद आदि रहे।