पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर निकाली बाइक रैली

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले कर्मचारियों और शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे| साथ ही पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चल रहे आंदोलन को गति देने के लिए विस्तार से चर्चा की।
शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, पेंशनर्स लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को फतेहगढ़ निरीक्षण भवन से समिति की जिलाध्यक्ष दीपिका त्रिपाठी व जिला महामंत्री प्रमोद दीक्षित के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली गयी |  बाइक रैली निरीक्षण भवन से सीएमओ कार्यालय होती हुई विकास भवन और विकास भवन से कलेक्ट्रेट पंहुचकर समाप्त हुई| जिला महामंत्री ने कहा कि कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है। इसे हम लेकर रहेंगे। कर्मचारियों नें कहा कि सरकार के नौकरशाह पुरानी पेंशन बहाली की राह में रोडा अटका रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में होने के बावजूद केंद्र सरकार का विषय बताकर भ्रमित कर रही है। कर्मचारी अब सरकार की दोगली नीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान रवीश गौतम, अशोक कुमार, जवाहर लाल, ,मनोज कुमार, कृष्ण देव दीक्षित, राकेश कुमार, अभिषेक मिश्रा, कुलदीप सिंह, प्रेम सागर आदि रहे|