डियूटी से गायब पांच ‘बीएलओ’ पर दर्ज होगी एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) आवंटित मतदेय स्थल से गायब मिले पांच बीएलओ के खिलाफ तहसीलदार नें पुलिस को तहरीर दी है| जिससे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
तहसीलदार अमृतपुर नें 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस के दौरान फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ को मतदेय स्थल आवंटित किये गये थे| जहाँ बीएलओ को उपस्थित रहकर फार्म 6,7,8 प्राप्त किये जानें थे| लेकिन 26 नवंबर को बूथ संख्या 45 जूनियर हाई स्कूल अमृतपुर की बीएलओ संगीता (आंगनबाड़ी), बूथ 46 आंगनबाड़ी सुनीता देवी, बूथ संख्या 47 बीएलओ सुनीता राठौर , प्राथमिक पाठशाला अमृतपुर अनुपम राठौर (शिक्षा मित्र) बूथ संख्या 48, कन्या जूनियर हाई स्कूल अमृतपुर आंगनबाड़ी सरिता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के लिये तहरीर दी है|