गजब का उत्साह! फर्रुखाबाद के दिल में धड़क उठा क्रिकेट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर में जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखनें का दर्शकों नें आनन्द लिया | लेकिन टीम इंडिया की हार से भी लोग निराश नही हुए| प्रशंसक बोले कप नहीं जीता तो क्या हुआ… मैच देखने वाले फैंस ने दिए रिएक्शन, कहा- भारत ने दिन जीता लिया|
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर कप अपने नाम कर लिया है। इंडियन टीम के 241 रनों के छोटे लक्ष्य को आस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट खोकर महज 43 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन की यादगार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप के खिताब को छठी बार अपने नाम किया है। नगर में जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर मैच का आनन्द लेते दिखे| इस बार क्रिकेट के लिए लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोली| लोहाई रोड पर एक बड़ी एलईडी लगाकर लोगों के बैठनें की व्यवस्था की | दर्जनों लोगों मैच का लुफ्त लेते रहे| टीम इंडिया की हार पर लोहाई रोड़ पर मेडिकल संचालक सुशील कुमार नें बताया कि खेल को खेल की नजर से देखना चाहिए| हार जीत तो खेल का हिस्सा है|