अतिशाबाजी की हो रही खरीददारी

FARRUKHABAD NEWS



फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर में आतिशबाजी की दुकानें लगीं हैं। प्रशासन की ओर से दुकानदारों को लाइसेंस दिए गए हैं। खुले में आतिशबाजी बेचने पर प्रतिबंध है। दोपहर के समय ग्रामीण क्षेत्रों और शाम को नगर से काफी संख्या में लोग आतिशबाजी खरीदने



उमड़ रहे हैं। हालांकि आतिशबाजी के दाम काफी अधिक हैं। नगर से सटे इटावा बरेली हाई-वे पर उस्मान नगला में अतिशबाजी के थोक विक्रेता सरदार तोषित प्रीत की तोषित ट्रेडिंग कम्पनी पर ग्राहकों की भीड़ नजर आयी| ओर्जिनल कम्पनी की आतिशबाजी लोगों को खूब पसंद आ रही है| तोषित नें बताया कि उनके पास गुणवत्ता पूर्ण आतिशबाजी उपलब्ध है| बताया कि स्काईशॉट, रॉकेट, फुलझड़ी, तेज धमाके वाले पटाखों की मांग अधिक हैं। दीपावली का पर्व रविवार को है। इस दिन पटाखों के अधिक बिकने की उम्मीद है।