फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत नें अपने आवास पर इंडिया गठबंधनपर हमला बोला| उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन के हर दल का अपना-अपना प्रधानमंत्री है |
शहर के ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर सांसद नें कहा कि इंडिया गठबंधन में सहयोगी दलों का एक-एक प्रधानमंत्री है, ऐसे में इंडिया गठबंधन कितने समय तक चलेगा, यह लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला ठगबंधन है। उन्होंने कहा कि 30- 40 अलग-अलग विचारधाराओं वाले दलों के लोगों का इंडिया गठबंधन का उद्देश्य मोदी को हराने के लिए बनाया गया। आगामी लोकसभा चुनाव मे भी टिकट बंटवारे में विवाद होगा| ओबीसी के प्रश्नोत्तर में सांसद ने कहा कि पीएम मोदी भी ओबीसी से आते हैं ऐसे में किसी भी कीमत पर ओबीसी का अनहित नहीं होगा।
https://youtu.be/n44LER90XYg?t=6
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं के ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली है ,ऐसे में उनके बयान को उनके परिवार के लोगों ने भी सुना होगा, जो महिलाओं के लिये अमर्यादित भाषा में था ,निन्दनीय है, मैं इसकी निंदा करता हूं।उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, भाजपा में टिकट कोई मांग सकता है टिकट जिसे मिलेगी ,ईमानदारी से पार्टी एवं कार्यकर्ता चुनाव उसी को लडायेंगे, हो सकता है किन्हीं के इशारों पर यहा जो लोग अभी से चुनाव प्रचार चला रहे हैं, उससे लोगों के साथ विश्वास घात एवं गुमराह नहीं होना चाहिए| जिन्होंने अभी तक कुछ भी नहीं किया है वे फर्रुखाबाद के लिए क्या करेंगे| यहां के लोग जागरुक है और “खुला खेल फर्रुखाबादी”से यह भी वाकिफ हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने आश्वासत किया है कि ग्रीन एक्सप्रेस वे मैनपुरी जिले से नहीं बल्कि -फर्रुखाबाद से ही होकर गुजरेगा, इस बाबत लोगो को गुमराह नहीं होना चाहिए। इस भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे।