फर्रुखाबाद होकर चलेगी लालकुआं- कानपुर अनवरगंज ट्रेन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। 05306/05305 लालकुआँ-कानपुर अनवरगंज-लालकुआँ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआँ से 07 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार तथा कानपुर अनवरगंज से 08 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमावर को 31 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।


05306 लालकुआँ-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 नवम्बर से 29 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक मगंलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को लालकुआँ से 22.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 22.25 बजे, बहेड़ी से 22.42 बजे, भोजीपुरा से 23.10 बजे, इज्जतनगर से 23.27 बजे, बरेली सिटी से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरेली जं. से 00.06 बजे, बदायूँ से 01.00 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 01.42 बजे, कासगंज से 02.40 बजे, कायमगंज से 03.40 बजे, फर्रुखाबाद से 04.20 बजे, फतेहगढ़ से 04.37 बजे तथा कन्नौज से 05.20 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 07.10 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05305 कानपुर अनवरगंज-लालकुआँ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमावर को कानपुर अनवरगंज से 08.55 बजे प्रस्थान कर कन्नौज से 09.07 बजे, फतेहगढ़ से 11.18 बजे, फर्रुखाबाद से 11.40 बजे, कायमगंज से 12.07 बजे, कासगंज से 13.55 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 14.12 बजे, बदायूँ से 14.50 बजे, बरेली जं. से 15.35 बजे, बरेली सिटी से 15.50 बजे, इज्जतनगर से 16.08 बजे, भोजीपुरा से 16.25 बजे, बहेड़ी से 16.57 बजे तथा किच्छा से 17.16 बजे छूटकर लालकुआँ 18.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।