लेखपाल को 10 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) एंटी करप्शन टीम नें रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथों से दबोच लिया| टीम लेखपाल को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है|


जनपद हरदोई के मूल निवासी नरेश कुमार हाल में भोलेपुर के पीतम नगला में रह रहा है| नरेश कुमार की तहसील कायमगंज के मेरापुर के गाँव कुरार क्षेत्र में लेखपाल के पद पर चार माह से तैंनाती थी| ग्राम गणेशपुर निवासी नेत्रपाल यादव नें जिलाधिकारी से अपनी चकरोड पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था| जिसकी जाँच लेखपाल नरेश कुमार के पास पंहुची तो लेखपाल नें शिकायत कर्ता नेत्रपाल से सम्पर्क किया और 20 हजार रूपये रिश्वत लेकर ही पैमाइश करनें की शर्त रखी | जिस पर नेत्रपाल नें हामी भर दी और लेखपाल को सबक सीखनें के लिए एंटी करप्शन की टीम से सम्पर्क किया| टीम के इशारे पर लेखपाल को कायमगंज के एक रेस्टोरेंट में पैसे देनें के लिए बुलाया गया| जहां एंटी करप्शन नें अपना जाल बिझा दिया| नेत्रपाल नें लेखपाल को 10 हजार रूपये जैसे ही दिये तो उसी समय एंटी करप्शन टीम नें उसे दबोच लिया | टीम लेखपाल को दबोच कर थाना कादरी गेट ले आयी जहाँ उससे पूंछतांछ चल रही है|