अधूरी निर्माण वाली पेयजल योजनाओं के खिलाफ होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने कहा कि समयावधि पूर्ण होनें के बाद अधूरी पेजजल योजना के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी|


गुरुवार को डीएम नें विकास खंड मोहम्मदाबाद के के ग्राम सकबाई व विकास खंड कमालगंज के ग्राम दानमंडी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण करनें पंहुचे | डीएम के पंहुचते ही खलबली मच गयी| निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को जल्द से जल्द निर्माण कार्य व कनेक्शन पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा उर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि मजबूती से कोई समझौता ना किया जाये| डीएम नें निर्देश दिये कि उन पेयजल परियोजना जिनकी समयावधि समाप्त हो गई और निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है की सूची बनाकर उपलब्ध करायें जिससे उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके।