फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) ग्रामीण की हत्या किये जानें के आरोप में पुलिस नें मृतक के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा चार के खिलाफ दर्ज कर लिया है| पुलिस नें मामले की तफ्तीश की| तफ्तीश में पुलिस नें तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया |
थाना मऊदरवाजा के ग्राम बिलावलपुर ढकेलापुर निवासी पातीराम की 13 अक्टूबर को थानें में गुमशुदगी दर्ज करायी थी| बीते दिन मऊदरवाजा के नकासा बाजार के पास रेलवे ट्रेक के निकट झाड़ियों में वृद्ध की अस्थिया व उनके कपडे चप्पले, घड़ी, डंडा व बाल बांधने का जूड़ा तथा एक माला बरामद हुई थी| तीसराम पुत्र छेदालालनिवासी कटरी धर्मपुर, रमेश पुत्र रामसनेही निवासी दुइया ढूइया व रामनरेश पुत्र श्रीपाल काशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया मऊदरबाजा के खिलाफ मृतक के पुत्र अवनीश कुमार नें हत्या का मुकदमा दर्ज किया कराया था | पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी|
बुधवार दोपहर एसपी विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में हत्या का खुलासा किया| उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों नें ही मिलकर वृद्ध पातीराम की हत्या की है| आरोपी तीसराम नें पुलिस को बताया कि मृतक पूर्व में प्रापर्टी डीलर था बाद में बीते लगभग 10 सालों से वह बाबा हो गया था| उसने बताया कि बाबा पातीराम को सुबह 6 बजे फोन कर अपने समधी हत्यारोपी रमेश कठेरिया के यहाँ मिलने को कहा था| वहीं तीसराम भी आ गया| समधी को रुपयों की जरूरत थी| तो तीसराम नें रुपया देनें का भरोसा दिया था| बाबा पातीराम नवाबगंज किसी से रुपया लेनें के लिए गये| जसमई से टैम्पों पर बैठकर नवाबगंज पंहुचे जहाँ एक व्यक्ति आया और बाबा पातीराम को एक थैली दी| जिसके बाद बाबा पातीराम के साथ आरोपी तीसराम टैम्पों पर बैठकर चुंगी पर आ गये | चुंगी पर ही तीसराम, चैन वाला रामनरेश व समधी रमेश कठेरिया एकत्रित हुए| वहीं पर तीनों नें बाबा की हत्या करनें की योजना बना ली| जिसके बाद बाबा को शराब पिलाकर खुद सभी नें शराब पी| तीसराम नें बाबा से कहा चलो आज अपनी बेटी के घर आवाजपुर में रुक जाते हैं| जिसके बाद चारों टाउन हाल से ई-रिक्शा से जसमई के बाद नखासा बाजार में उतर गये| बाबा काफी नशे में था! जिसके बाद तीनों आरोपियों नें बाबा को पकड़ लिया और रेलवे लाइन पार कर झाड़ियों की तरफ ले गये| आरोपी तीसराम नें पुलिस को बताया कि बाबा को चैन वाले रामरमेश व समधी रमेश नें पकड़ लिया| जिसके बाद तीसराम नें रस्सी से बाबा गला कसा लेकिन उसकी मौत नही हुई| जिसके बाद पास पड़ी ईंट से उसके सिर को कुचल दिया| जिसके बाद उसकी मौत हो गयी| जिसके बाद मृतक की सदरी की जेब से पन्नी निकाली उसमे 70 हजार रूपये निकले| वह रूपये अपने पास रख लिए और रामनरेश को 200 व समधी रमेश को 500 रूपये दिया बाद में रूपये बाँटनें का बात कही और शव को झाड़ियों में फेंककर भाग गये| थानाध्यक्ष आमोद कुमार व दारोगा सुहेल खान नें पुलिस टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया|
यह हुआ बरामद
एसपी नें बताया कि आरोपी तीसराम, रमेश व रामनरेश के पास से आलाकत्ल (ईंट) आदि मृतक की माला, हाथ घड़ी, दो चप्पल,कपड़े, बैंक पास बुक व आधार कार्ड आदि|