मातृ दिवस पर बोर्ड मेकिंग व गायन में दिखाये जौहर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को सीपी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बोर्ड मेकिंग, गीत गायन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे नौनिहालों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया|
उपनिदेशिका अंजू राजे ने बताया कि कोई भी मनुष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए परंतु मां का हमेशा ऋणी ही रहता है । प्रधानाचार्या अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज के समय में यदि कोई साक्षात देवी देवता है तो वह हम सबके माता-पिता ही है इसलिए दुनिया में यदि कोई सर्वश्रेष्ठ है तो वह हमारे माता-पिता और गुरू है ।प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान ज्वाय हाउस, द्वितीय स्थान होप हाउस एवं तृतीय स्थान पीस हाउस ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन नंदिनी मरियम नूर ने किया ।
निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मी यादव , रीना राय रही|  रणवीर सिंह , शिवा सिंह, रंजना अग्निहोत्री, दीप अग्रवाल, वैशाखी मजूमदार सहित समस्त हाउस इन चार्ज एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।