फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के विभिन्य विभागों की टीम नें खाद की दुकानों पर छापेमारी की| जिसमे तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया| इसके साथ ही 13 दुकानों से नमूनें लिये गये | जिससे खाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया |
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह नें बताया कि विभिन्य अधिकारियों की गठित टीमों नें जनपद भर की 30 दुकानों पर छापेमारी की गयी| जिसमे 13 खाद दुकानों पर नमूनें ग्रहित किये गये| इसके साथ ही थाना मऊदरवाजा के नूरुपुर जसमई के मै. मोहम्मदाबाद प्रगतिशील फार्मर प्रोडयूसर की किसान संगठन की शिकायत पर निलंबित किया गया| इसके साथ ही हथियारपुर मऊदरवाजा के मै. न्यू जेके खाद भंडार जाँच के समय अभिलेख प्रस्तुत नही कर पाए, मै. लोधी खाद भंडार रजीपुर कमालगंज में जाँच के समय बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब मिले | जिस कारण तीनों दुकानों को निलंबित कर दिया गया| जिला कृषि अधिकारी नें जेएनआई को बताया कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी|