सांसद के सामने सीएमएस व डायलिसिस यूनिट प्रभारी में तकरार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो )लोहिया अस्पताल में सरकार द्वारा मरीजों को दी जा रहीं सुबिधाओं का जायजा लेनें पंहुचे सांसद व जिलाध्यक्ष के सामने सीएमएस व डायलिसिस यूनिट प्रभारी में तकरार हो गयी|

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे लोहिया अस्पताल की ओपीडी पंहुचे और सीएमएस डॉ. राजकुमार से उनके कार्यालय में वार्ता की| इसके बाद उन्होंने सीटी स्केन सेंटर (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) पर जाकर केंद्र प्रभारी चदंन गौतम से जानकारी ली| इसके बाद सांसद नें सिटी स्केंन कराकर गये मरीज
40 वर्षीय मनोज कुमार, 16 वर्षीय रक्षा मिश्रा से फोन पर जानकारी ली | इसके बाद वह जनऔषधि केंद्र पर पंहुचे और फार्मासिस्ट अरविन्द व आशीष कुमार से बात की| जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो दवा अस्पताल में नही है तो उनकी लोकल खरीददारी जनऔषधि केंद्र से करें ताकि मरीज से कोई पैसा ना पड़े|

इमरजेंसी वार्ड के बाहर उन्हें अँधेरा मिला| सांसद व जिलाध्यक्ष के आनें पर लाइट जलायी गयी| इमरजेंसी में दुर्घटना में घायल 11 वर्षीय अंशु पुत्र स्वर्गीय कपिल निवासी खड़ियाई का पैर मार्ग दुर्घटना में घायल था | उसे उपचार नही दिया जा रहा था| उसके बैड पर चादर भी नही डाली गयी थी| नेताओं को आया देख कर्मचारी चादर लेकर इमरजेंसी में दौड़े | सांसद व जिलाध्यक्ष नें बालक अंशु का बेहतर इलाज करानें के निर्देश दिये|
लोहिया अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में केंद्र प्रभारी जाहिर अली खां से जानकारी ली| कुछ लोगों नें आरोप लगाया कि डायलिसिस की दवा बाहर के एक मेडिकल से मंगायी जाती है | सांसद और जिलाध्यक्ष के सामने ही सीएमएस (पुरुष वार्ड) डॉ. राजकुमार के साथ डायलिसिस यूनिट प्रभारी की तकरार हो गयी| सीएमएस डायलिसिस इंचार्ज से नाखुश नजर आये| सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि लोहिया अस्पताल का दौरा किया| जो कमियां मिलीं उसके सुधार के निर्देश दिये गये हैं|