एकजुट होकर करें आतंकबाद का मुकावला: एडीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आतंकबाद विरोधी दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आतंकबाद गतिविधियों की रोकथाम के लिए लोगों में एकजुट होकर मुकावला करने की जरूरत है|

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में तमाम अवांछित ताकतें देश कि एकता व अखण्डता को तोड़ने व आतंक फैलाकर समाज में भय उत्पन्न करने का प्रयास कर रही हैं| ऐसी ताकतों को नष्ट करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एकजुटता का परिचय देना होगा|
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हम भारतवासी अहिंसा एवं सहनशीलता में विश्वास रखते हैं| यदि कोई भी इसमें व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसको मुहं तोड़ जबाब दिया जायेगा| उन्होंने कहा कि आज हम सब प्रतिज्ञा करें कि यदि मानव जाती के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को ख़तरा पहुचाने का कोई भी प्रयास करेगा तो उसका डटकर मुकाबला किया जायेगा|

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद से मुकाबला करने कि सपथ भी दिलवाई| डिप्टी कलक्टर रविन्द्र सिंह ने भी लोगों से आतंकवाद से डटकर मुकाबला करने का आग्रह किया|