फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) शहीद दिनेश कुमार यादव के घर पर पंहुचे सपा नेताओं नें उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की| इसके साथ सरकार से शहीद के नाम सड़क बनने की मांग भी की|
जिला प्रभारी इरफान उल हक कादरी, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव, भोजपुर के पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, कायमगंज के पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद गुप्ता आदि सपा नेताओं नें शहीद के घर जाकर उनके परिजनों से भेट की| इरफान उल हक कादरी ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा इस परिवार के साथ साथ खड़ी है। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव शहीद के परिजनों से मिलकर भावुक हो गए और कहा की शहीद के नाम गांव की सड़क का निर्माण होना चाहिए। जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, जितेंद्र सिंह यादव सिरौली, शशांक सक्सेना आदि भी रहे|
सेक्टर व जोन प्रभारियों को दी गयी हिदायत
कायमगंज संवाददाता: समाजवादी पार्टी की सेक्टर एवं जोन प्रभारी की महत्वपूर्ण बैठक जिला प्रभारी इरफान उल हक कादरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर व जोन प्रभारियों को हिदायत दी कि अपने बूथ पर सक्रिय रहकर लोगों को जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा की यह बूथ का कार्य जमीनी कार्य है जिसे ईमानदारी के साथ बनाकर पार्टी कार्यालय में सर्वप्रथम जमा करें। विधान सभा प्रभारी सोमेद्र यादव ने बताया कि 30 बूथ छोड़कर सभी बूथ बना लिए गए हैं और कमेटियां पूर्ण हो गईं हैं। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, सर्वेश अंबेडकर आदि रहे|