फर्रुखाबाद: नगर में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव के सम्बन्ध में JNI ने नगर परिक्रमा के माध्यम से कई वार्डों के निवासियों को जलभराव से होने वाली समस्याओं को प्रमुखता से लिखा| जलभराव का मुख्य कारण नालों की सफाई समय पर न होना प्रमुख रूप से सामने आया है|
JNI में प्रकाशित उन खबरों का असर नगर पालिका पर होना शुरू हो गया है| पिछले कई माह से खराब पड़ी जेसीबी मशीन को ७ मई को सही करवाकर नगर पालिका ने उसे नालों की सफाई पर लगा दिया है| नगर पालिका में सफाई प्रभारी श्याम बाबू वर्मा ने बताया कि हमने अब तक प्रथम दौर में तलैया फजल इमाम से लेकर गंगा नगर कालोनी व कादरीगेट तक नाले की सफाई का कार्य किया है और अब बंगसपुरा से लेकर दूल्हे साहब की मजार तक नाले की सफाई करवाई जा रही है|
उन्होंने बताया कि जहा जेसीबी मशीन नहीं पहुँच पा रही है उन स्थानों पर प्रत्येक रविवार को नगर पालिका के समस्त संविदा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से नालों की सफाई का काम करवाया जा रहा है| सफाई प्रभारी ने कहा कि हमें विश्वास है कि बरसात शुरू होने से पहले सभी नालों की सफाई का काम पूरा करवा लिया जाएगा|