विहिप और बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बुधवार जनपद में मुख्य मार्ग पर शौर्य जागरण यात्रा निकालकर शहर का भ्रमण किया। गुरुगांव देवी मन्दिर से शुरू हुई यात्रा का समापन जनपद की सीमा काली नदी कमालगंज के पास हुआ। उनके बाद यात्रा कन्नौज में प्रवेश कर गयी|
जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों से यात्रा शुरू हुई| गुरुगाँव देवी मन्दिर से शुरू हुई यात्रा बीबीगंज, पक्कापुल, चौक, घुमना, लाल दरवाजा, आवास विकास ,भोलेपुर, फतेहगढ़, जिला जेल, याकूतगंज, कमालगंज होते हुए जनपद कन्नौज में प्रवेश कर गयी| बताया गया कि यह यात्रा धर्म, समाज व राष्ट्र की विदेशी आक्रमणकारियों से रक्षा करने वाले, सैकड़ों वर्षों की दासता और अत्याचार से मां भारती को मुक्त करने वाले, भारत की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करने वाले, वीर योद्धाओं एवं वीर क्रांतिकारी, मां भारती व उसकी सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के वीर जवानों के अमर प्रधान और शौर्य गाथा की यह शौर्य जागरण यात्रा है। यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक जनपदों में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ उन सभी महापुरुषों के बारे में जन जागरण करना है। प्रांतीय संगठन मंत्री परमेश्वर, प्रांतीय मंत्री अभिनव, प्रांतीय मंत्री अवधेश, सह मंत्री रूखमंगल , बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक शाक्य, जिला बलोपासना प्रमुख अनुज श्रीवास्तव, विद्यार्थी प्रमुख सुदीप राजपूत आदि रहे|