जिले भर में धूमधाम से निकला ‘जुलूस ए मोहम्मदी’

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिलेभर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही धूूमधाम से निकाला गया। ऊंट, हाथी, घोड़े पर बैठकर लोगों ने जुलूस निकाला और पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर उनको याद किया। घरों में लोगों ने कुरान की तिलावत की। जगह-जगह जलसे हुए, जहां धर्मगुरुओं ने हजरत मोहम्मद के बताए हुए नेकी के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।
शहर की मस्जिद काजी साहब से मोहसिन ए इंसानियत सरवर ए कायनात हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर उठने वाला जुलूस ए मोहम्मदी सीरत कमेटी का रवायती जुलूस हर साल की तरह इस बार भी बहुत ही जोश खरोश के साथ उठाया गया, सीरत कमेटी के लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शहर के मुख्य मार्ग को बिजली की दूधिया रोशनी से सजाया, जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया नबी के चाहने वालों की भीड़ बढ़ती गई| जुलूस जैसे ही चौक पर पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड पाड़ा| जुलूस पर इत्र और फूलों की वर्षा की गई| जिससे जुलूस ए मोहम्मदी खुशबू से महक उठा| सीरत कमेटी की जानिब से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जिसमें मोहल्ले से युवा व छोटे-छोटे बच्चे इस्लामी परचम लेकर या नबी सलाम अलैहिका या रसूल सलाम अलैहिका की सजा बुलंद करते हुए जुलूस के आगे आगे चल रहे थे|
मोहम्मदाबाद संवाददाता: जामा मस्जिद नूरी से सुबह 8 बजे पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे बिलादत पर हजारों की तादात में जुलूस निकला जामा मस्जिद नूरी से शुरू होकर शिवाजी नगर, किदवई नगर, राजीव नगर, से होते हुए सर्राफा बाजार से संकिसा रोड पर पहुंचा वहां से आजाद नगर व कबीर नगर होते हुए मोहम्मदाबाद के मैन चौराहे से बेवर रोड पर पहुंचा उसके बाद सकुशल जमा मस्जिद पहुंचा। जामा मस्जिद नूरी के इमाम नूरुअल हसन किबला ने बताया की यह दिन आम दिन से बेहतर है हमारे धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का आज के दिन ही यौमे बिलादात हुई थी, जिसको हम मुस्लिम लोग बहुत ही शानो शौकत के साथ मनाते है। मस्जिद की कमेटी से सदर नूर अहमद, खजांची अकबर मंसूरी, व मेम्बर रफीक अहमद, इस्लाम शाह, आदि लोग मौजूद रहे है। वही कोतवाली से एसएसआई मोहम्मद अकरम के नेतृत्व मे एसआई विश्वनाथ आर्य, मोहित मिश्रा, कस्बा इंचार्च चमन सिंह, अपराध निरक्षक निर्भय सिंह आदि रहे|

कमालगंज संवाददाता: बारह रवीउल अब्बल के मौके पर कमालगंज जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया| जिसमें आस-पास से आकर लोगों ने भाग लिया| रामलीला मैदान मे सभी लोग एकत्रित होकर मुख्य मार्ग से जुलूस को निकाते हुए नातिया कलाम पढते हुए सरकार की आमद मर हवा सदाये बुलन्द करते हुए मन्डी समिति नगला दाऊद के जुलूस का समापन किया गया| जुलूस का संचालन मौलाना मुवीन नूरी व अजीजुल हक गालिब मियां किया| पुलिस ने रोड डाई वर्जन कर मुख्य मार्ग खाली रखा| जिससे जुलूस मे किसी तरह का समस्या न आये| सुरक्षा को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया|