इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सीएचसी में प्रसब के दौरान हालत गंभीर होनें पर जच्चा व बच्चा को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों नें इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम इमादपुर पमारान निवासी 35 वर्षीय संजू देवी पत्नी विजय राम को प्रसब पीड़ा होनें पर सीएचसी राजेपुर में आशा के द्वारा सुबह 11 बजे भर्ती किया गया| कुछ घंटों के बाद संजू देवी के प्रसब हुआ | जिसमे नवजात की हालत गंभीर थी| उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया में उसे मृत घोषित कर दिया गया | कुछ देर बाद ही संजू देवी को भी हालत नाजुक होनें पर लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ उसे भी चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया| मृतका के पूर्व में ही पांच बच्चे है| परिजनों नें सीएचसी पर एएनएम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया |