फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें सोमवार को डा0 राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केन्द्र (एनआरसी वार्ड) का औचक निरीक्षण किया। जहाँ उन्हें चिकित्सक सहित चार कर्मचारी नदारद मिले | जिनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश डीएम नें दिये हैं|
जिलाधिकारी के एनआरसी वार्ड में निरीक्षण के लिए आते ही हड़कंप मच गया| लेकिन जिलाधिकारी नें लापरवाही को पकड़ ही लिया| उन्हें निरीक्षण के दौरान डा0 विवेक सक्सेना, संगीता शुक्ला एफडी, रीना चौहान स्टाफ नर्स, दिव्या केयर टेकर अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सीएमएस लोहिया को अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम को निरीक्षण के दौरान एनआरसी वार्ड में 8 कुपोषित बच्चे भर्ती मिले। उन्होंने एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से वार्ता कर एनआरसी वार्ड में मिल रही सुविधाओं,उपचार, बच्चों के स्वास्थ्य में हुये सुधार की जानकारी प्राप्त की।