विकास के लिए जनपद को मिले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे निकालें की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे जनपद से निकालनें की मांग को और धार देनें का प्रयास चल रहा है|
फतेहगढ़ के नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड में फर्रुखाबाद विकास मंच की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल नें कहा कि फर्रुखाबाद के विकास के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बहुत आवश्यक है ,क्योंकि आज के समय में उसी जनपद का विकास होता है, जन्हा से रेल व हाईवे अच्छे होते हैं| इन मामलों में हमारा जिला बिल्कुल पिछड़ा हुआ है| फर्रुखाबाद विकासमंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनपद के जागरूक नागरिकों एवं युवाओं ने मन बना लिया है की जो विकास करेगा उसको सर आंखों पर बैठया जायेगा| हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा की बड़ा दुर्भाग्य फर्रुखाबाद में जो भी जनप्रतिनिधि हैं वह विकास के प्रति बिल्कुल उदासीन है आज जनता को विकास के लिए स्वयं जागना पड़ रहा है| रामजी द्विवेदी, रविकांत तिवारी, आशीष मिश्रा, वैभव सोमवंशी, मंथन ठाकुर, जेपी चौहान, संजीव बाजपेयी सोनू संजू तिवारी, ब्रह्म प्रकाश तिवारी, मनोज सिंह, दीपक,वाजपेयी, अमित मिश्रा, सुबोध तिवारी सुमित भल्ला, निशिता दुबे, निशु कोमल, पांडे राहुल जैन लवी अफरीदी ,अफरोज आलम खान जावेद खान, साबिर खान, अनिल कश्यप, आलोक मिश्रा भरे, पूरन उपाध्याय, कुरैशी मोनू कुरेशिया, राजन दीक्षित, शिवम मिश्रा, गौरव सिंह, दीपक सारस्वत, सरोज सिंह, हर्ष तिवारी, अग्नि प्रताप सिंह आदि रहे|