सपा में नहीं थम रहा है विधायक व जिलाध्यक्ष का विवाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी में विधायक व प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह यादव तथा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव का विवाद थमने के बजाय और उग्र दिखने लगा है|

जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने २ जून को मधुर मिलन गेस्ट हॉउस में जिला सम्मलेन की तैयारी को लेकर आज पार्टी कार्यालय में खासकर सभी प्रत्याशियों व विधान सभा क्षेत्र अध्यक्षों की बैठक बुलाई| बैठक में जिलाध्यक्ष के विरोधी गुट के विधायक व प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह यादव व उनके प्रतिनिधि मनमोहन मिश्रा, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष द्रग्पाल सिंह यादव बाबी, भोजपुर विधान सभा के प्रत्याशी व पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व पार्टी के महासचिव सुरेन्द्र सिंह गौर आदि लोग बैठक में नहीं पहुंचे| जबकि सदर क्षेत्र के प्रत्याशी व पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, व कायमगंज क्षेत्र के प्रत्याशी अजय कठेरिया, जमालुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र रशीद जमाल ब्लाक प्रमुख, चाँद मोहम्मद, विश्वास गुप्ता आदि मौजूद रहे|

जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सदर विधान सभी क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के जरिये विधायक नरेन्द्र सिंह को बैठक के बारे में लिखित सूचना भेजी थी लेकिन वह उनके समर्थक नहीं आये| विधायक  के प्रतिनिधि मनमोहन मिश्र ने बताया कि अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह व युवजन सभा ले जिलाध्यक्ष दृगपाल सिंह यादव सहित उन्हें बैठक की सूचना नहीं दी गयी|