प्रेम के धागों से सजा बाजार, घेवर की भी बढ़ी मांग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाई-बहन के अटूट प्रेम का साक्षी माना जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार जिले में बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार सज कर तैयार हैं। जहां से बहने भाइयों के लिए रेशम की डोर सहित चांदी की राखी भी खरीद रहीं हैं। इन्हें बांधने के लिए अब सिर्फ शुभ मुहूर्त का इंतजार है।
नगर के नेहरु रोड़,रेलवे रोड, फतेहगढ़ के कोतवाली रोड़, सब्जीमंडी के निकट आदि जगहों पर राखी की दुकानें सजी है| जिन पर बिक्री भी तेज हो रही है| बहनों नें राखी की खरीददारी भी कर दी है| कोरियर से राखी पहले ही अपने भाईयों को बहनों नें भेज दी है| नगर सहित जिले के अन्य बाजारों में जहां रेशम की डोर पांच रुपये में बिक रही है वहीं अन्य फैंसी राखियां पांच रुपये से लेकर 250 रुपये तक के मूल्य में उपलब्ध है। इसके साथ ही बच्चों की पसंद का छोटा भीम, सीटी, लाइट्स घड़ी वाली इलेक्ट्रॉनिक राखियां 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। जबकि चांदी की राखी 250 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के मूल्य में उपलब्ध हैं। इनकी धड़ल्ले से खरीदारी हो रही है। साबन को देखते हुए रुद्राक्ष वाली राखी भी खूब पसंद की जा रही है| खाटू श्याम वाली राखियां भी कहीं-कहीं नजर आयीं|
बढ़ गई घेवर की मांग
वहीं मिष्ठानों की दुकानों में घेवर मिष्ठान की मांग बढ़ गई है। प्रतिष्ठानों में नये नये स्वादिष्ट मिष्ठान बनाए जा रहे हैं। वहीं लोग कान्हा के नये नये डिजाइन के आकर्षक वस्त्रों, मुकुट आदि को खरीद रहे हैं। दुकानों में मिठाईयों की डिमांड बढ़ गई है और इसके साथ ही स्पेशल मिठाईयां भी बनाई जा रही हैं। बढ़पुर स्थित अनोखे लाल मिष्ठान भंडार के संचालक राजेश गुप्ता नें बताया कि घेवर की मांग रक्षाबंधन पर बढ़ जाती है | लिहाजा घेवर 370 से लेकर 550 रूपये तक में उपलब्ध है |