आपसी सुलह समझौता के आधार पर बार चुनाव करानें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार एसोसिएशन फतेहगढ़ पंहुचे बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने बार एशोसियसन फतेहगढ़ में अधिवक्ताओं की आमसभा को सम्बोधित किया। जिसमे उन्होंने ‘बार’ एसोसिएशन चुनाव आपसी सुलह समझौता से करानें के निर्देश दिये|
अनुराग पाण्डेय द्वारा बार कौंसिल की योजनाओं के बारे में सभी अधिवक्ताओं को जानकारी दी गयी। इसके बाद बार एशोसियसन के चुनाव के सम्बन्ध में काफी देर तक चर्चा हुई। लेकिन आम सहमति न बन पाने के कारण कोई निर्णय जब चुनाव हेतु नहीं किया गया तब अनुराग पाण्डेय द्वारा आपसी सुलह समझौता के आधार पर चुनाव कराने का निर्देश दिये| जिसके बाद आम सभा का समापन किया गया। उनके जाने के बाद आपस में दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि चुनाव तो कराने ही हैं कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति एक-दो दिन में बनने के बाद बार एसोसियेशन फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के चुनाव पूर्व में तय तिथि पर ही होगा। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार सक्सेना व एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता विमल कुमार वर्मानें की|। संचालन सचिव (कार्यवाहक) राजेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट द्वारा किया गया।