Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में डूबा सब्जी विक्रेता! तलाश जारी

गंगा में डूबा सब्जी विक्रेता! तलाश जारी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर से बिना कुछ बताये निकले सब्जी विक्रेता के कपड़े गंगा के किनारे रखे मिले | परिजन पुलिस और गोताखोरों की मदद से उसकी गंगा में तलाश कर रहें है |
थाना कादरी गेट के ग्राम खानपुर निवासी 56 वर्षीय बंगाली राठौर सब्जी की दुकान लगाते थे | वह बीते गुरूवार की शाम लगभग 5 बजे बिना कुछ बताये चले गये| काफी देर बाद भी जब वह नही लौटे तो परिजनों नें उसकी तलाश शुरू की| परिजन उसे गंगा घाट पर तलाश कर रहे थे तभी पैंटून पुल के निकट सुबह 8 बजे बंगाली के कपड़े और जूते आदि रखे मिले| जिसके बाद परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलनें पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से बंगाली की गंगा में तलाश शुरू करायी| लेकिन खबर लिखे जानें तक उसकी तलाश जारी थी| पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित शर्मा नें बताया कि सब्जी विक्रेता की गंगा में तलाश करायी जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments