कर्मचारी की पिटाई करने के बाद डाक्टर व उसकी पत्नी ने माफी माँगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अक्सर मूड में रहने वाले डाक्टर मधुरेन्द्र कटियार ने विभागीय कर्मचारी नेता सगीर हुसैन की पिटाई कर कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी| बाद में रिपोर्ट दर्ज होने की नौवत देख माफी मांगर समझौता कर लिया|

लोहिया अस्पताल स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नेता सगीर हुसैन ड्यूटी कर रहे थे| राजकीय बालिका इंटर कालेज स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के डॉ मधुरेन्द्र सिंह कटियार ४,५ साथियों के साथ सुबह अस्पताल पहुंचे और सगीर के साथ गाली-गलौज करने लगे|

सगीर ने गाली देने का विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई की गयी| कार्यालय में राखी मेज पलट दी जिससे दवा की शाशियाँ टूट गयीं व अभिलेख खराब हो गए| अन्य कर्मचारियों के पहुँच जाने पर डॉ कटियार व उनके साथी मार डालने की धमकी देते हुए चले गए| सगीर ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर लिखी|

विवाद की जानकारी मिलने पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ राजदेव सिंह, डॉ मधुरंजन सक्सेना, डॉ आरबी सिंह, कर्मचारी नेता शेष नारायण सचान, पंकज शुक्ला ने मामले की जानकारी की|

झगड़े की सूचना मिलने पर डॉ कटियार की पत्नी भी वहां पहुँच गईं| उन्होंने झगड़ा करने के लिए पति को डांटा तथा पति की ओर से स्वयं माफी माँगी| की ओर रिपोर्ट दर्ज होने की नौवत देखकर व साथियों के समझाए जाने पर डॉ कटियार ने सगीर अहमद की पिटाई के मामले में लिखित रूप से दोषी माना| और उनसे क्षमा कर देने की याचना की| सगीर ने डाक्टर को माफ़ कर दिया|