फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शिकायत के बाद हुई जाँच में उचित दर विक्रेता के खिलाफ राशन कार्ड धारकों नें अपने वयान दर्ज करायें हैं | जिसकी रिपोर्ट डीएसओ को भेजी जायेगी|
दरअसल नगर क्षेत्र के तलैया मोहल्ला में ज्योति सिंह के नाम से उचित दर विक्रेता की दुकान है| जिसके खिलाफ घटतौली की शिकायत की गयी थी| लिहाजा बुधवार को पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता उचित दर विक्रेता की दुकान पर जाँच करनें पंहुची उन्होंने कार्ड धारकों के वयान लिये | वयानों में उचित दर विक्रेता पर कार्यवाही होती नजर आ रही है| क्योंकि कार्ड धारकों नें उन्हें कोटेदार द्वारा राशन कम देनें के वयान दर्ज करायें हैं|
पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता नें जेएनआई को बताया कि कार्ड धारकों नें राशन कम मिलनें के वयान दर्ज कराये हैं| रिपोर्ट बनाकर जिला पूर्ति अधिकारी को दी जायेगी| जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव नें बताया कि सभी उचित दर विक्रेता कार्ड धारकों को नियमानुसार आवश्यक वस्तुओं का वितरण करें| यदि किसी उचित दर विक्रेता के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी|