डग्गामार स्लीपर बस सीज, लदा मिला पान मसाला व तम्बाकू, जुर्माना भी लगा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डग्गामार स्लीपर बस में मिली बड़ी खामियों के बाद एआरटीओ प्रवर्तन व यातायात प्रभारी की संयुक्त टीम नें कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया | साथ ही बस पर बड़ा जुर्माना भी ठोंका है| कार्यवाही से डग्गामार बस संचालकों में खलबली है|
दरअसल बुधवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली| सूचना के बाद दोनों अधिकारियों नें बस को रोंक लिया और उसके अभिलेख मांगे लेकिन चालक कोई भी अभिलेख नही दिखा सका| वाहन में 50 सबारियों के बैठी मिलीं जबकि पंजीयन प्रमाण पत्र के अनुसार उसकी सीट क्षमता 41 सीट की थी। वहीं बस में 45 सीटें अतिरिक्त लगी हुई मिलीं। जब वाहन में माल की जांच की तो उसमें पान मसाला तथा तंबाकू लदा पाया गया। बस पर 96 हजार अर्थदंड लगाया गया है|
राज्य कर विभाग ने भी की जाँच
बस में पान मसाला तथा तंबाकू लदा मिलने पर राज्य कर विभाग के सहायक कमिश्नर मोबाइल स्क्वायड अतुल उमराव को सूचना दी गयी| सहायक कमिश्नर अतुल उमराव ने जब बस में माल की जांच की तो उसमें पान मसाला तथा तंबाकू लदा मिला। वाणिज्य कर विभाग द्वारा इस पर करारोपण का आकलन किया जा रहा है।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत नें जेएनआई को बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा| नियम विरुद्ध कार्यवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| फिलहाल बस को रोडबेज बस अड्डे में सीज करा कर सबारियों को रोडबेज से संडीला रवाना किया गया|