लखनऊ: पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के युग पुरुष,प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि थे। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे आज उनकी पांचवी पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज पूरा देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है और ट्वीट के जरिए उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कविता ट्वीट करते हुए कहा कि: कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है,कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें नमन किया। केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि: बाधाएं आती हैं आएं,घिरें प्रलय की घोर घटाएं,पावों के नीचे अंगारे,सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,निज हाथों में हंसते-हंसते,आग लगाकर जलना होगा।क़दम मिलाकर चलना होगा।बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!वैश्विक पटल पर देश को सशक्त पहचान दिलाने में आपके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।
सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें ट्वीट कर उन्हीं की एक कविता के जरिये याद किया:”मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं ?” -श्रद्धेय अटल जी
महान कवि, भारत को सफल नेतृत्व देने वाले प्रधानमंत्रियों में अग्रगण्य श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन lएक सक्षम और सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।