स्टाफ नर्स ने अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर दी जान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीती रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स नें फांसी लगाकर जान दे दी| पुलिस नें शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शक के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में ले लिया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित सीएससी पर 31 वर्षीय गुंजन शंखवार पत्नी शिवशंकर शंखवार स्टाफ नर्स के पद पर तैनात थी| बीती रात उसका शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला| दरअसल मोहम्मदाबाद के तेरा सकवाई निवासी गुंजन का शिव शंकर से प्रेम विवाह हुआ था| गुंजन अपने पति शिवशंकर के बड़े भाई रविशंकर निवासी मोहल्ला कर्बला स्टेशन रोड फिरोजाबाद की रिश्ते में साली थी। परिजनों की इजाजत के बिना ही दोनों नें बीते 8 मई 2015 को प्रेम विवाह कर लिया था| गुंजन की मां शकुंतला देवी मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य विभाग में एचवी पद पर कार्यरत है। गुंजन का एक 6 वर्षीय मेहुल हैं |
गुंजन के पति शिवशंकर का कहना है कि गुंजन के मायके से फोन आया लेकिन जब उसका फोन रिसीब नही हुआ तो फिर गुंजन के परिजनों नें उसके पति शिवशंकर के फोन पर जानकारी की| फोन आनें पर शिवशंकर नें देखा की गुंजन फांसी के फंदे पर झूल रही है| उसने दुपट्टे का फंदा पंखे के कुंडे में डालकर फांसी लगा ली| गुंजन को फांसी के फंदे पर झूलता देख कर वह चीखने चिल्लानें लगा| शोर सुनकर फार्मासिष्ट विजय पाल सिंह व एक्सरे टेक्नीशियन निमेश कुमार आदि मौके पर आ गये| उन्होंने गुंजन को फांसी पर लटका देखकर सीएचसी अधीक्षक लोकेश शर्मा को जानकारी दी| कुछ देर में ही अधीक्षक लोकेश मौके पर आ गये और पुलिस को सूचना की | सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, फिल्ड यूनिट व थाना पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस नें देर रात लगभग 2:30 बजे उसके शव को मोर्चरी पंहुचा दिया| थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तहरीर मिलने पर जाँच कर कार्यवाही होगी|