फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शोरूम से काम करके ई-रिक्शा से घर जा रहे युवक को गोली मार दी गयी| जिससे सीने में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया | उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया गया|
थाना मऊदरवाजा के हैवतपुर गढिया काशीराम कालोनी निवासी 34 वर्षीय गौरव गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता चौक पर एक शोरूम में कार्य करता है| उसने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 9:30 बजे वह शोरूम से घर ई-रिक्शा पर बैठकर जा रहा था| जब वह थाना मऊदरवाजा पर चुंगी के निकट पंहुचा तो दबंगों नें उसे ई-रिक्शा से उतार कर उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गये| लहुलुहान गौरव को परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे तो हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया गया| इसके बाद उसे शहर कोतवाली के नाला मछरटटा स्थित एक नर्सिग होम में भर्ती किया | सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, शहर कोतवाल अनिल कुमार चौबे, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच की| मामले के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है| मौके पर फिल्ड यूनिट पंहुची| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें बताया कि सीसीटीवी कैमरों को तलाशा जा रहा है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा| घायल के सीने में गोली लगी है|
युवती नें गंगा में लगायी छलांग
नगर संवाददाता: तनाव में आकार कादरी गेट के मोहल्ला बिर्राबाग निवासी 22 वर्षीय अंजली अग्निहोत्री नें पांचाल घाट गंगा पुल से उफनाती गंगा में छलांग लगा दी| जिसके बाद चौकी इंचार्ज अमित शर्मा गोताखोरो के साथ गंगा में उतर गये और युवती को सकुशल बचा लिया | उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से परिजन उपचार के बाद उसे घर ले गये|
पूर्व सभासद प्रत्याशी को पीटा
नगर संवाददाता: सेनापति वार्ड के पूर्व प्रत्याशी भोला तिवारी के साथ मुन्ना मिश्रा पुत्र विश्व नाथ व भाई छुट्टन मिश्रा, अश्वनी व पियूष पुत्र छुट्टन मिश्रा, सानू व ऋषभ पुत्र मुन्ना मिश्रा नें लाठी डंडो से पीट दिया| जिससे वह घायल हो गया| उसने कोतवाली में तहरीर दी| पुलिस नें सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया| उधर घायल भोला का मेडिकल कराया|
पाइप लाइन फटने से जल संकट
नगर संवाददाता: एक निजी नेटवर्क कम्पनी के कर्मी लाल सराय पानी की टंकी के निकट अपनी लाइन ठीक कर रहे थे| खुदाई के दौरान लाल सराय पानी की टंकी से जाने वाले सप्लाई का पाइप फट गया जिससे कई मोहल्लों में सप्लाई बंद हो गयी| आगामी 26 अगस्त तक सप्लाई बाधित रहेगी| पाइप लाइन फूटने से खटकपुरा, तलैया फजल इमाम, लिंजीगंज, रेटगंज आदि कई मोहल्ले की पानी सप्लाई बाधित हो गयी|